Posts

Showing posts from June, 2010
मिलने नहीं वो आए, कई रोज़ हो गए! उनसे नज़र मिलाए, कई रोज़ हो गए! कैसे बताएँ उनको परेशान कितना हूँ, होंठों को मुस्कुराए, कई रोज़ हो गए! जब से किया पसंद उन्हें, क्या बताएँ हम, मुझको न कोई भाए, कई रोज़ हो गए! रातों को करवटें मैं बदलता ही रहता हूँ, आँखों से नींद जाए, कई रोज़ हो गए! होते थे सामने तो बहक जाते थे क़दम, अब वो नशा भी छाए, कई रोज़ हो गए! जाने कि प्यार करता हूँ मैं उनसे या नही, ख़ुद को भी आज़माए, कई रोज़ हो गए! अपनी ग़ज़ल को आप ही मैं भूलता रहा, उसको भी गुनगुनाए, कई रोज़ हो गए!
याद करते हो मुझे याद करते हो मुझे क्या दिन निकल जाने के बाद इक सितारे ने ये पूछा रात ढल जाने के बाद मैं ज़मीं पर हूँ तो फिर क्यों देखता हूँ आसमान यह ख़याल आया मुझे अक्सर फिसल जाने के बाद एक ही मंज़िल पे जाते हैं यहाँ रस्ते तमाम भेद यह मुझ पर खुला रस्ता बदल जाने के बाद दोस्तों के साथ चलने में भी हैं खतरे हज़ार भूल जाता हूँ हमेशा मैं सँभल जाने के बाद फासला भी कुछ ज़रूरी है चिरागां करते वक्त तजुर्बा यह हाथ आया हाथ जल जाने के बाद वहशते-दिल को बियाबाँ से है इक निस्बत अजीब कोई घर लौटा नहीं घर से निकल जाने के बाद आग ही ने हम पे नाज़िल कर दिया कैसा अजाब कोई भी हैरां नहीं मंज़र बदल जाने के बाद अब हवा ने हुक्म जारी कर दिया बादल के नाम खूब बरसेगी घटाएँ शहर जल जाने के बाद तोड़ दो 'suraj' कमाँ या तुम कलम कर लो ये हाथ लौटकर आते नहीं हैं तीर चल जाने के बाद।

My Own Feelings

To Love or Hate I loved you: So, you hated me, Yes I’m sure you hated me. At that turning in the foyer, When you missed saying ‘hi’. To the many calls To which you never replied. From every vibe you passed, From all experiences past. I knew it, I was sure, You hated me. I hated you for hating me ... I loved you all the same. So at one such turning in the foyer, I asked you if you did, Hands shivered nervously You replied casually ‘I didn’t ...’ ... Relieved pause ... I was free to love you again.
आइना भी देखने को दिल नहीं करता अब किसी से रूठने को दिल नहीं करता आज वो तैयार हैं सब कुछ लुटाने को पर उन्हें यों लूटने को दिल नहीं करता यों तो सच कहने की आदत है नहीं झूठ उनसे बोलने को दिल नहीं करता बेखुदी में खो गया हूँ इस कदर कुछ मैं अब खुदी को ढूँढ़ने को दिल नहीं करता ले चलो कश्ती भँवर में 'suraj' तुम अपनी, यों किनारे डूबने को दिल नहीं करता
दर्द तो जीने नहीं देता मुझे और मैं मरने नहीं देता उसे धड़कनों पर सत पहरा उसका है खुदकुशी करने नहीं देता मुझे पर कतरा देता है मेरे इस तरह वो कभी उड़ने नहीं देता मुझे ख्वाब दिखलाता तो है उनमें मगर, रंग भी भरने नहीं देता मुझे। याद आ-आ कर उड़ा जाता है नींद, खुशनुमा सपने नहीं देता मुझे। मैं बिगड़ जाऊँ गवारा कब उसे वो सुधरने भी नहीं देता मुझे
दर्द तो जीने नहीं देता मुझे और मैं मरने नहीं देता उसे धड़कनों पर सत पहरा उसका है खुदकुशी करने नहीं देता मुझे पर कतरा देता है मेरे इस तरह वो कभी उड़ने नहीं देता मुझे ख्वाब दिखलाता तो है उनमें मगर, रंग भी भरने नहीं देता मुझे। याद आ-आ कर उड़ा जाता है नींद, खुशनुमा सपने नहीं देता मुझे। मैं बिगड़ जाऊँ गवारा कब उसे वो सुधरने भी नहीं देता मुझे